नया ब्लोग्मे नई तहरीर

हसीन  लड़की जब मिली  खुशनूद  हुवा  मिलनेके बाद

सब लड़कियाँ  छुट  गई  है उनके  मिलजानेके  बाद ….1

एकही  दिल  था  मेरा वो  दिल माशुकने  लेलिया

अब किसीको  न दे सकूँगा उनके ले जानेके  बाद ….2

पीनेकी  आदत थी  मुझको रात दिन पिताही था

छुट  गई ये मेरी आदत उनके समझानेके  बाद ….3

“आता “मायूस होके एक दिन बैठाथा  ज़ेरे  शज़र

चल बसी  मायूसी उनकी महरू चिपट जानेके  बाद …4

4 responses to “नया ब्लोग्मे नई तहरीर

  1. pragnaju સપ્ટેમ્બર 15, 2012 પર 2:14 પી એમ(pm)

    पीनेकी आदत थी मुझको रात दिन पिताही था
    छुट गई ये मेरी आदत उनके समझानेके बाद …
    अच्छा शेर अच्छी बात दूसरे चारे न करने पडे
    शराब छोड़ने के उपाय
    1)कहतें हैं कि शराब पीने की जिसे आदत पड़ जाती है, आसानी से नहीं छुटती, लेकिन होम्योपेथी में सेलेनियम-30 एक ऐसी दवा है, जिसके कुछ दिनों का सेवन करने के बाद शराब पीने वाले को शराब खराब लगने लगती है! एक दिन में तीन बार सेवन कि गई पहले दिन कि खुराकें ही आश्चर्यजनक लाभ पहुंचाती है और शराब पीने कि इच्छा समाप्त हो जाती है! पूरा लाभ पाने के लिए कुछ दिनों तक नियमित सेवन कराएं!

    2)सेब का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि आदत छुट जाती है! यदि उबले हुए सेबों को दिन में तीन बार खिलाया जाए, तो कुछ ही दिनों में शराब पीने कि लत छुट जाती है!

    3)500 ग्राम नई देसी अजवाइन को पीसकर उसे 7 लीटर पानी में दो दिन के लिए भिगो दें! फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए! ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें! शराब कि तलब लगने पर 5 चम्मच कि मात्रा में पीते रहने से भी शराब पीने कि आदत छुट जाती है!

    4)शराब छुड़ाने में एक दवा ऐकेम्प्रोसेट ईजाद हुई है! इसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने इस्तिमाल किया है और बेहतर परिणाम मिले हैं! इस दवा को फ्रांस में लें स्थित ‘लिफा एस.ए कम्पनी ने बनाया है! फिलहाल ये दवा एशिया, यूरोप, दक्षिणी अमेरिका आदि के देशों में आसानी से उपलब्ध है!

  2. Vinod R. Patel સપ્ટેમ્બર 15, 2012 પર 4:39 પી એમ(pm)

    આ ઉર્દુ ગઝલ વાંચીને કોણ કહેશે કે આતાજી 92 વર્ષના છે !

    દિવસે દિવસે યુવાન થતા જતા આતાજી પાસેથી જીવનમાં યુવાનીનો રંગ ઉમેરવા માટે ઘણું શીખવાનું છે.

    • aataawaani સપ્ટેમ્બર 15, 2012 પર 7:17 પી એમ(pm)

       પ્રિય વિનોદભાઈ તમારા જેવા સ્નેહીઓના  ઉત્સાહના લીધે હું તાજગી અનુભવું છું .

        Ataai ~sacha hai dost hagiz juta ho nahi sakta   jal jaega sona firbhi kaalaa ho nahi sakta                Teachers open door, But you must enter by yourself.

      ________________________________

आपके जैसे दोस्तों मेरा होसला बढ़ाते हो .मै जो कुछ हु, ये आपके जैसे दोस्तोकी बदोलत हु, .......आता अताई

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  બદલો )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  બદલો )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  બદલો )

Connecting to %s

%d bloggers like this: